MP By Election 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने मुद्दे जनता के बीच रख दिए हैं. कांग्रेस "बिकाऊ और टिकाऊ" का नारा दे रही है तो भारतीय जनता पार्टी "सरकार का साथ, विकास की बात" के मुद्दे पर जनता के बीच जा रही है.


मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि विजयपुर विधानसभा सीट पर अलग मुद्दे हैं जबकि बुधनी विधानसभा सीट पर अलग बात को ध्यान में रखकर मतदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विजयपुर में इस बार "बिकाऊ और टिकाऊ" का मुद्दा सबसे बड़ा है.


इसी मुद्दे पर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि विजयपुर विधानसभा सीट पर विकास, संगठन की शक्ति, कार्यकर्ताओं का नेटवर्क, डबल इंजन की सरकार और "सरकार का साथ विकास की बात" के नारे पर चुनाव लड़ा जा रहा है.


लाडली बहनों के मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी
विजयपुर और बुधनी में लगभग 1 लाख लाडली बहनें हैं. इस मुद्दे पर जब कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश नायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन विजयपुर में कांग्रेस अभी काफी आगे चल रही है. उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव में लाडली बहन योजना का असर देखने को मिला था. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है की लाडली बहन योजना ही नहीं बल्कि अन्य कई योजनाओं का भी बीजेपी को या लाभ मिलने वाला है.


बुधनी ने विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के मुद्दे
बुधनी विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि यहां पर शिवराज सिंह चौहान ने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया लेकिन जनता में काफी असंतोष है. बुधनी क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. कांग्रेस ने इस बार मजबूत नेता को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान के विकास के मुद्दे पर बुधनी विधानसभा सीट पर बटन दबाया जाएगा. बीजेपी का कहना है कि बीजेपी उम्मीदवार अनुभवी होने के साथ-साथ क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.