MP By Election: एमपी उपचुनाव को लेकर BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, इन नामों पर हुई चर्चा
MP By Polls: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही है. बुधनी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों ने कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की मांग की है.
![MP By Election: एमपी उपचुनाव को लेकर BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, इन नामों पर हुई चर्चा MP By Election BJP State Election Committee meeting Kartikey Singh Chouhan and these Candidates names discussed MP By Election: एमपी उपचुनाव को लेकर BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, इन नामों पर हुई चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/d46d63a7a4dbbb169997e8ddf659cd761728966215591489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Assembly Bypolls 2024: मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने तारीखों के ऐलान से पहले ही बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनाव समिति ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर सोमवार (14 अक्तूबर) को भोपाल में बैठक की.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफा देने के बाद सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट खाली हुई है. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री हैं, जबकि रामनिवास रावत विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए और उन्हें राज्य का वन और पर्यावरण मंत्री बनाया गया है.
इन नामों पर हुई चर्चा
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, समिति ने विजयपुर सीट के लिए रावत के नाम को मंजूरी दे दी, जबकि बुधनी सीट के लिए पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, रघुनाथ सिंह भाटी, रवि मालवीय और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के बेटे कार्तिकेय के नाम पर विचार किया गया.
उन्होंने कहा, नाम लगभग तय हो चुके हैं और इन्हें पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा, जो इन पर फैसला करेगी. बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद शर्मा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा और बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया शामिल हुए.
कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की मांग
बता दें शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि बुधनी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों ने कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की मांग की है. हालांकि, शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी नेतृत्व प्रत्याशियों के नाम पर फैसला लेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)