MP Vijaypur By Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जान को खतरा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कांग्रेस प्रत्याशी को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. तत्कालीन कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने और विधायक पद इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. 


रामनिवास रावत एमपी सरकार में वन मंत्री हैं. उपचुनाव में बीजेपी ने उन्हें ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है. विजयपुर विधानसभा सीट पर चुनावी प्रक्रिया जारी है. 25 अक्टूबर तक नामांकन फॉर्म जमा होंगे. वहीं, 13 नवंबर को मतदान के बाद 23 नवंबर को परिणाम आएंगे. दोनों ही दलों द्वारा पुरजोर तरीके से क्षेत्र में ताकत झोंकी जा रही है. 


भय का माहौल बना
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे पत्र में बताया, "विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विरोधी पक्ष पहले भी भय का माहौल बना चुका है. पहले के चुनाव में डकैतों और बदमाशों का भी सहयोग किया जाता रहा है, जिससे भय का वातावरण रहता है और उम्मीदवार की जान को खतरा रहता है. इसलिए हमारे उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी."


रोचक हुआ मुकाबला
इधर विजयपुर विधानसभा सीट पर भी दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की राह आसान होती नजर आ नहीं आ रही. विजयपुर विधानसभा सीट पर 67 साल में 15 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 9 बार कांग्रेस जीती है, जबकि 6 बार बीजेपी के जनप्रतिनिधि विधायक चुने गए हैं. विजयपुर में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से आए रामनिवास रावत को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में यहां मुकाबला बड़ा ही रोचक हो गया है.


यह भी पढ़ें: 'कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा...', उपचुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर किया तंज