Madhya Pradesh Bye Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीट पर बुधवार (13 नवंबर) को मतदान होगा. मतदान के लिए आज दोनों जिलों से जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मतदान दल को रवाना करेंगे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए मतदान दल ईवीएम के साथ रवाना होंगे.


विजयपुर-बुदनी विधानसभा सीट पर 18 अक्टूबर से नामांकन जमा करने की शुरुआत हुई थी. 25 अक्टूबर नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख थी, जबकि 30 अक्टूबर को नाम वापसी हुई. विजयपुर सीट से बीजेपी से वन मंत्री रामनिवास रावत मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा दांव अजमा रहे हैं.


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल होगी वोटिंग
इधर बुदनी सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को टिकट दिया है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला नजर आ रहा है. दोनों ही विधानसभा सीटों पर कल 13 नवंबर को वोटिंग होगी. ऐसे में दोनों ही जिलों से जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करेंगे.


दोनों सीटों पर कितने मतदाता?
मतदान दल यहां पहुंचकर कल होने वाली वोटिंग के लिए तैयारी करेंगे. इन दोनों ही सीटों पर मतदान के लिए लगभग 2,800 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रदेश की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर कुल 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर दो विधायक चुनेंगे.


विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 327 मतदान केन्द्र हैं, जबकि बुदनी में 363 केंद्र हैं. विजयपुर में कुल वोट 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता हैं, वहीं बुदनी में 2 लाख 76 हजार 799 मतदाता हैं.  विजयपुर में 1 लाख 33 हजार 581 पुरुष वोट है, जबकि बुदनी में 1 लाख 43 हजार 197 वोट है.


विजयपुर में 103 सर्विस वोट है, जबकि बुददनी में 195 सर्विस वोट है. विजयपुर में 2 ट्रांसजेंडर वोटर हैं, जबकि बुदनी में इनकी संख्या जीरो है. विजयपुर में 1,308 कर्मचारी चुनाव कराएंगे, जबकि बुदनी में 1,452 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.




यह भी पढ़ें- Bageshwar Baba: 'जिस दिन मुस्लिम 50 फीसदी हो जाएंगे, उस दिन...', हिंदू और मंदिरों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान