Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को बड़ा झटका लगा है. विजयपुर में रामनिवास रावत की कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा से करारी हार हुई है. इस बीच अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, सत्ता पाने के लिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था, बल्कि उनका उद्देश्य जन सेवा था. 93000 मतदाताओं ने उन पर विश्वास जताया है, इसके लिए वे आभारी हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर से उपचुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर मतदाताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने लिखा, वे 40 सालों से लगातार राजनीति में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. उनका उद्देश्य चुनाव लड़कर सत्ता पाना कभी नहीं रहा है. वे हमेशा से ही जन सेवा करना चाहते हैं, उनकी जन सेवा आगे भी जारी रहेगी.
कांग्रेस ने किया तंज
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री और छह बार के विधायक रहे रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव 2024 के पहले पार्टी बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने रामनिवास रावत के बयान पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने पार्टी बदलने के साथ-साथ अपनी किस्मत भी बदल दी.
उन्होंने कहा, वे पांच साल तक कांग्रेस के विधायक रहे थे मगर अब पूर्व विधायक बन चुके हैं. हारने के बाद उनका बयान हास्यास्पद है. जब उन्हें सत्ता का लालच नहीं था, तो फिर उन्होंने कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ी? इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए. कांग्रेस ने उन्हें छह बार विधायक जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए टिकट दिया, लेकिन उन्होंने सत्ता पाने के लिए पार्टी से किनारा कर लिया.
यह भी पढ़ें- विजयपुर में रामनिवास रावत को ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी पड़ी भारी? मंथन में जुटी BJP