MP Bypoll Result 2024: मध्य प्रदेश 50-50 रहा उपचुनाव का नतीजा, बुधनी में BJP तो विजयपुर में जीती कांग्रेस
MP Bypoll Result 2024: बुधनी सीट पर बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा था. यहां रमाकांत भार्गव सिर्फ 13 हजार वोटों के अंतर से ही चुनाव जीत सके हैं.
![MP Bypoll Result 2024: मध्य प्रदेश 50-50 रहा उपचुनाव का नतीजा, बुधनी में BJP तो विजयपुर में जीती कांग्रेस MP Bye Election Result 2024 BJP won Budhni Bypoll and Congress won Vijaypur Seat ANN MP Bypoll Result 2024: मध्य प्रदेश 50-50 रहा उपचुनाव का नतीजा, बुधनी में BJP तो विजयपुर में जीती कांग्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/aa7d1f45327c7dd35c2f5e65e36547681732437733235489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Bye Election Result 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी के रमाकांत भार्गव, जबकि विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा की जीत हुई है. एक तरफ जहां नतीजा आने के बाद कांग्रेस उत्साहित है, तो वहीं बीजेपी के लिए नतीजे अपेक्षा के अनुसार नहीं रहे.
बुधनी विधानसभा सीट की बात की जाए तो इसे शिवराज सिंह चौहान का गढ़ माना जाता है. शिवराज सिंह चौहान यहां से लगातार रिकॉर्ड वोटों से जीतते आ रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह को जीत मिलने के बाद बुधनी विधानसभा सीट खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा था.
बीजेपी की कोशिश थी कि इस सीट पर जीत के मार्जिन को उतना ही रखा जाए जितना शिवराज सिंह चौहान के समय में हुआ करता था, लेकिन जहां शिवराज सिंह चौहान इस सीट पर एक लाख से अधिक वोटों से जीते थे. वहीं उपचुनाव के नतीजे में रमाकांत भार्गव सिर्फ 13 हजार वोटों के अंतर से ही जीत सके यानी बीजेपी ने जो लक्ष्य तय किया था लगभग उससे 90 हजार वोट कम मिले.
विजयपुर में हार के बाद मंत्री ने दिया इस्तीफा
विजयपुर विधानसभा सीट की अगर बात की जाए तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था और मोहन यादव सरकार में वन मंत्री बने थे. उपचुनाव में कांग्रेस ने रामनिवास रावत के खिलाफ मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा था जो इस सीट पर सात हजार से ज्यादा वोटों से जीते. ऐसे में अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आकर मंत्री बने रामनिवास रावत ने अब मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि, विजयपुर की हार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा इस सीट में आजादी के बाद से हम सिर्फ एक बार जीते हैं. उन्होंने कहा यह परंपरागत रूप से कांग्रेस की सीट है. उन्होंने कहा पहले हम 18 हजार वोटों से इस सीट पर हारे थे, लेकिन हमने अब हार का अंतर काम किया है और अगले चुनाव में हम इस सीट पर जीत दर्ज करेंगे.
(अम्बुज पांडेय की रिपोर्ट)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)