MP By-Poll Results: मध्य प्रदेश की खंडवा (Khandwa)लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल (Dnyaneshwar Patil) ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 81 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पूर्णी को उम्मीदवार बनाया था. बता दें कि जेपी ने सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान को टिकट देने से इनकार करते हुए ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिया था. नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा.


विधानसभा उपचुनाव के नतीजे


मध्य प्रदेश की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा दी है. उन्होंने 15687 वोटों से जीत हासिल की. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सके. शिशुपाल सिंह यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नितेंद्र सिंह को भारी मतों से हरा दिया.


रैगांव विधानसभा सीट पर लम्बे समय से वनवास काट रही कांग्रेस की वापसी हो गई. कांग्रेस की कल्पना वर्मा लगभग 12 हजार वोटों से जीत गई हैं. खास बात ये है कि कांग्रेस ने ये सीट बीजेपी से जीती है.


मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटों से विजेता घोषित की गईं हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. बीजेपी ने कांग्रेस से ये सीट छीन ली है. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के हाथ में थी. 


Punjab: चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू मतभेदों के बीच केदारनाथ पहुंचे, हरीश चौधरी भी हैं साथ


Amarinder Singh New Party: अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी के नाम का एलान किया, 'कांग्रेस' के साथ कायम रखा कनेक्शन