MP By-Poll 2021 Results: मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे सामने आ गए हैं. इन चारों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य रूप से मुकाबला देखने को मिला. इन चार सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. राज्य में उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जीते हुए उम्मीदवार जीत का जश्न मनाते देखे जा रहे हैं. 


रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की वापसी


सतना (Satna) की रैगांव विधानसभा सीट पर लम्बे समय से वनवास काट रही कांग्रेस की वापसी हो गई है. कांग्रेस की कल्पना वर्मा लगभग 12 हजार वोटों से जीत गई हैं. खास बात ये है कि कांग्रेस ने ये सीट बीजेपी (BJP) से जीती है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन अंततः जीत कांग्रेस के पाले में गई. 


जोबट विधानसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी 


जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटों से विजेता घोषित की गईं हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. खास बात ये है कि बीजेपी ने कांग्रेस से ये सीट छीन ली है. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के हाथ में थी.


पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी की जीत


पृथ्वीपुर विधानसभा (Prithvipur Assembly Seat) पर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव (Shishupal Singh Yadav) ने कांग्रेस (Congress) के गढ़ में सेंध लगा दी है. उन्होंने 15687 वोटों से जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सके. शिशुपाल सिंह यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नितेंद्र सिंह को भारी मतों से हरा दिया है.


खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी का परचम 


मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने 81 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेसी प्रत्याशी को हरा दिया है. इसके साथ ही तीन में से दो विधानसभा सीट भी बीजेपी के खाते में गया है.  बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. खास बात ये है कि बीजेपी ने कांग्रेस से ये सीट छीन ली है. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के हाथ में थी. 


ये भी पढ़ें :-


MP News: इंदौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार


Crime News: खेत में शौच करने से रोकने पर जमकर चले लाठी-डंडे, रिटायर्ड फौजी समेत 3 लोग हुए घायल