Madhya Pradesh Bypoll 2024: मध्य प्रदेश में विजयपुर उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आम सभा की. इस दौरान उन्होंने मोहन यादव सरकार के मंत्री रामनिवास रावत से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा कि शिवपुरी जिले के विजयपुर में सबसे ज्यादा गरीबी क्यों है? यहां पर शिशु मृत्यु दर सबसे ज्यादा क्यों है? इन सवालों का जबाव देते हुए अब बीजेपी ने भी पलटवरा किया है.
विजयपुर उपचुनाव की घोषणा होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहली बार रामनिवास रावत पर निशाना साधते हुए उनके सामने कई सवाल रखे. जीतू पटवारी ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, "रामनिवास रावत ने जनता को धोखा क्यों दिया? "
जीतू पटवारी ने पूछे ये सावल
उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने आठ बार विधानसभा का टिकट दिया, जबकि दो बार लोकसभा का टिकट भी दिया गया. इसके अलावा उन्हें मध्य प्रदेश का कार्यवाहक अध्यक्ष भी बनाया गया. इतना ही नहीं उनके बेटे को युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. इतना सब कुछ देने के बावजूद रामनिवास रावत ने जनादेश के फैसले को धोखा क्यों दिया?"
जीतू पटवारी यही नहीं रुके उन्होंने कहा, "रामनिवास रावत को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि विजयपुर में गरीबी सबसे ज्यादा क्यों है? यहां शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक क्यों है? विजयपुर के 40 साल के इतिहास में रामनिवास रावत ने लगातार प्रतिनिधित्व किया है, जबकि 20 साल से बीजेपी की सरकार है."
बीजेपी ने किया पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा, "प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी अभी तक के सबसे असफल अध्यक्ष की श्रेणी में आ चुके हैं. कांग्रेस पूरी तरह मुद्दा विहीन हो चुकी है, इसलिए अब उसे विजयपुर की याद आई है."
"कांग्रेस के कार्यकाल में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास रुका हुआ था, यह बात सही है, लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही विजयपुर आगे बढ़ा है. यही वजह है कि रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. विजयपुर की जनता अब पूरी तरह बीजेपी के साथ है, ऐसे में जीतू पटवारी के सभी आरोप गलत हैं."