MP Bye Election 2024 Final Results: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं. विजयपुर सीट से बीजेपी के लिए बुरी खबर है. दरअसल, यहां पर बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे वन मंत्री रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा है. विजयपुर सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को जीत हासिल हुई है.
जानकारी के लिए बता दें कि रामनिवास रावत कांग्रेस नेता हुआ करते थे, लेकिन फिर पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए और विधायक पद से भी इस्तीफा दिया. उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई, जिस पर उपचुनाव कराया गया. बीजेपी ने रावत को ही अपनी ओर से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा पर भरोसा जताया. चुनाव में जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार को जीत दिलाई है.
बुधनी विधानसभा सीट का हाल
वहीं, बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्रागव 13,846 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस के राजकुमार पटेल को हार का सामना करना पड़ा. बता दें, यह सीट केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी, जिस पर उपचुनाव कराया गया.
विजयपुर उपचुनाव 2024 के नतीजे
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को कुल 1,00,469 वोट मिले और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के खाते में 93105 वोट आए. दोनों में जीत हार का फर्क 7364 वोटों का रहा. वहीं, तीसरे स्थान पर भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के नेतराम दवरिया सहरिया रहे और चौथे पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी भारती पचौरी रहे.
बुधनी उपचुनाव 2024 के नतीजे
बुधनी में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को कुल 1,07,478 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 93577 मत मिले. दोनों में जीत हार का फर्क 13901 वोटों का रहा. इसके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप भील तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें केवल 1824 वोट मिले. यानी यहां मुख्य मुकाबला केवल बीजेपी और कांग्रेस के बीच था.
यह भी पढ़ें: 'हिंदू जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए विदेशों से आ रहे श्रद्धालु', बागेश्वर धाम आश्रम का दावा