MP Assembly By Election: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस की अग्निपरीक्षा होने वाली है. छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को नतीजों की मतगणना होगी. चुनावी रण के लिए एक महीने का वक्त बचा है. चुनाव आयोग ने अमरवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. कांग्रेस छिंदवाड़ा में एक बार फिर परचम लहराने की तैयारी कर रही है. दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ को हराने वाली बीजेपी के हौसले बुलंद हैं.


बीजेपी का दावा है कि एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हार होगी. अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह ने पिछले महीने इस्तीफ़ा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे की वजह से अमरवाड़ा सीट खाली हो गयी थी. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि छिंदवाड़ा में निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अमरवाड़ा सीट जीतने के लिए तैयारी कर रही है.


एक बार कांग्रेस की छिंदवाड़ा में प्रतिष्ठा दांव पर


कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस के टिकट पर तीन बार चुनाव जीते हैं. उन्होंने छिंदवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ बताते हुए दावा किया कि बीजेपी को विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ेगा. दूसरी तरफ बीजेपी नेता सचिन सक्सेना के मुताबिक अमरवाड़ा में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत होगी.


उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है. बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति से छिंदवाड़ा में प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा. अमरवाड़ा से बीजेपी कांग्रेस छोड़ने वाले कमलेश प्रताप शाह को मौका दे सकती है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. माना गया बीजेपी की सेंधमारी के कारण छिंदवाड़ा में कांग्रेस कमजोर पड़ गई और नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा.


शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा सीट पर कौन होगा उम्मीदवार? मंत्री बनते ही इन नामों की चर्चा तेज