MP By-election Results 2024: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में रामनिवास रावत की हार से मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल प्रभावित हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम में अब 31 मंत्री बचे हैं. विजयपुर में मिली हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हार से पहले मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री समेत 32 मंत्री थे.


दरअसल, 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. बाद में उन्होंने पाला बदलकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बीजेपी में आने के बाद रामनिवास रावत को वन मंत्री बनाया गया था. 23 नवंबर को आए नतीजों में रामनिवास रावत को शिकस्त का सामना करना पड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने करीब 7 हजार वोटों से विजयपुर सीट जीत ली. चुनाव हारने के उन्होंने वन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. 


मोहन यादव की टीम में कितने बचे मंत्री?


एमपी कैबिनेट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला, जनजातीय कार्य विभाग मंत्री कुंवर विजय शाह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत और गामीण विकास श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, परिवहन/स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, जलससांधन मंत्री तुलसी सिलावट, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, खाद्य/नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हैं.


इसी तरह खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, सामाजिक न्याय एवं दिग्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सूक्ष्म/लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, उच्च शिक्षा/आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री कृष्णा गौर, संस्कृति/पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री गौतम टेटवाल हैं.


वहीं पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री नारायण सिंह पंवार, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, वन/पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, पंचायत और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह शामिल हैं.


MP Bypoll Result 2024: 'विजयपुर की जनता ने...', एमपी उपचुनाव के नतीजों पर जीतू पटवारी का मोहन यादव पर तंज