MP Cabinet Expansion News: मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ के बाद अब सभी की निगाहें प्रदेश के मंत्रिमंडल पर हैं. सभी ये जानने को उत्सुक हैं कि मंत्रिमंडल में किन-किन नेताओं को जगह मिलेगी. साथ ही किस नेता को कौनसा मंत्रालय दिया जाएगा. इस बीच खबर आई है कि मध्य प्रदेश में मंत्री पद के लिए कुछ नामों पर चर्चा हुई है. सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कुल 22 मंत्री बनाए जाएंगे. हालांकि अभी ये नाम संभावित हैं और इन नामों का आधिकारिक रूप से एलान नहीं किया गया है.


मध्य प्रदेश के संभावित मंत्री 


1. रामेश्वर शर्मा 
2.  रमेश मेंदोला
3.  गोविंद राजपूत
4.  रीति पाठक
5.  संजय पाठक
6.  कृष्णा गौर
7.  हरी सिंह रघुवंशी
8.  सरला रावत
9. नीना वर्मा
10. प्रदुम्न तोमर 
11.अभिलाष पांडे
12. धीरेन्द्र बहाद्दूर सिंह
13. संपतिया उईके
14. चेतन्य कश्यप


वहीं मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा शपथ ली जा रही है. सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा शपथ ली गई. विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा शपथ ली गई. उसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शपथ ली गई.


सत्र के दौरान पहले दो दिन विधायकों की शपथ होगी. बुधवार को अध्यक्ष का निर्वाचन होगा. विधानसभा में 163 सदस्य बीजेपी के हैं, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन होगा. बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिमनी से निर्वाचित नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया है. नरेंद्र सिंह तोमर के रूप में पहली बार विधानसभा का अध्यक्ष ग्वालियर-चंबल अंचल से बनेगा. अभी तक अधिकतर समय विंध्य और महाकोशल अंचल से अध्यक्ष बनते आए हैं.


ये भी पढ़ें


MP Assembly: एमपी में 16वीं विधानसभा सत्र आज से, पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ