Madhya Pradesh News: संसद के बाहर उपराष्ट्रपति के मजाक उड़ाने के मामले पर बीजेपी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निंदा की है. इसके साथ ही विजयवर्गीय ने पत्रकारों से कहा कि मैं बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव हूं और आप लोग मुझे हल्के में ले रहे हैं. मैं अभी भी बड़ी भूमिका में हूं.
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र बेहद अच्छा निकला है और विपक्ष के नेताओं सहित नए विधायकों ने इस बात की तारीफ की है कि इस बार विधानसभा में जिस तरह की चर्चा हुई आगे भी इसी प्रकार की चर्चाएं होती रहे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसी प्रकार सांसद भी स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है और वहां पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए ना कि आंदोलन यह देश का दुर्भाग्य ही है कि वहां पर संसद के अंदर आंदोलन किया जा रहे हैं अगर संसद के अंदर आंदोलन किए जाएंगे तो फिर नेता सड़क पर क्या करेंगे.
'आप लोग मुझे हलके में लेते हैं'
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है और इस विस्तार से पहले कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में सवाल है. इस सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मैं अभी भी बड़ी भूमिका में हूं. भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव हूं और महामंत्री होने के नाते मेरी बड़ी जिम्मेदारी और भूमिका है लेकिन आप लोग मुझे हल्के में लेते हैं."
राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की तो छोड़िए वह मध्य प्रदेश के लायक भी नहीं है, क्योंकि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति की मिमिक्री एक सांसद कर रहा है और राहुल गांधी उसका वीडियो बनाकर उसे प्रमोट कर रहे हैं तो ऐसे व्यक्ति के बारे में क्या ही कहा जाए." इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार करेगा तो नियम अनुसार कार्रवाई होगी और इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
MP Politics: 'जरूरत पड़ेगी तो सरकार का ध्यान भी दिलाऊंगा', संकल्प पत्र पर ऐसा क्यों बोले शिवराज?