Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. विधायकों को लगातार फोन आ रहे हैं. संभावना है कि दो दर्जन से ज्यादा विधायक राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. दूसरी तरफ साल 2018 की वह तारीख भी याद आ रही है, जब आज ही के दिन कमलनाथ (Kamal Nath) कैबिनेट के 28 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी.


मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल विस्तार के साथ इतिहास को दोहराया जा रहा है. साल 2018 में 25 दिसंबर को ही कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, जिसमें गोविंद सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, राजवर्धन सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, तुलसी सिलावट, तरुण भनोट, सचिन यादव, महेंद्र सिंह सिसोदिया, कमलेश्वर पटेल, हर्ष यादव प्रदीप जायसवाल, प्रियव्रत सिंह, बाला बच्चन, हुकुम सिंह कराड़ा सहित 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. 


विधानसभा चुनाव में हारे पूर्व मंत्री 


अब एक बार फिर 25 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. फर्क इतना है कि इस बार डॉक्टर मोहन यादव सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि 28 विधायक इस बार भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो एक और संयोग सामने आएगा.


विधानसभा चुनाव 2023 में कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे अधिकांश विधायकों को हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि कैबिनेट का विस्तार कई दिनों से करने की कवायद चल रही थी, मगर नाम को लेकर तीन बार शीर्ष नेतृत्व ने मंथन किया. इसके बाद क्रिसमस का दिन शपथ के लिए चुना गया. साल 2018 में कमलनाथ सरकार ने भी काफी मंथन के बाद क्रिसमस पर कैबिनेट का विस्तार किया था. 



यह भी पढ़ें: 12 दिन बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को मिलेंगे साथी, आज साढ़े 3 बजे होगा नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण