Mohan Yadav Cabinet Expansion: कुंवर विजय शाह हरसूद के विधायक हैं और मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. विजय शाह खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं. वह लगातार आठवीं बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. सरकार में चार बार मंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्हें पांचवीं बार मंत्री पद सौंपा गया है. एक बार फिर मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र को प्रतिनिधि करने का मौका मिला है.  


बता दे कि सबसे पहले 2003 में उमा भारती की सरकार के समय मंत्री बने थे. उसके बाद से उन्हें लगातार अलग-अलग मंत्रालय में काम करने का अवसर मिलता रहा है . जिसमें आदिम जाति और वन मंत्रालय प्रमुख है. अब देखना यह है कि इस बार उन्हें कौन सा मंत्रालय मिलता है.  भावना शाह की विजय शाह की पत्नी है जो एक कुशल राजनेता है. वह खंडवा से महापौर पद पर रही है. भावना देवास जिले के बागली के रहने वाली है. उन्होंने कुंवर विजय शाह से शादी  की है . उनका एक बेटा दिव्य आदित्य शाह है . जो वर्तमान में जिला पंचायत में उपाध्यक्ष है. 


बतादें कि विजय शाह को तैराकी, ट्रेकिंग, घुड़सवारी, पर्यटन और दर्शनीय स्थलों की सैर करने में विशेष रुचि है. 


राजनीतिक सफरनामा 



  • 1990 में विजय शाह खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा के लिए चुने गए थे. 

  • वर्ष 1993 में संपन्न  विधानसभा के चुनाव में कुंवर विजय शाह पुनः भारी मतों से हरसूद से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए.

  • 1998 में कुंवर विजय शाह तीसरी बार  विधानसभा के लिए चुने गए थे. 

  • वर्ष 2003 में संपन्न विधानसभा चुनाव के निर्वाचन में कुंवर विजय शाह हरसूद से चौथी बार विधायक चुने गये. और संस्कृति मंत्री बने. 

  • 2008 में वह हरसूद से 5 वीं बार विधान सभा के लिए चुने गए और शिवराज सिंह चौहान की मंत्रिपरिषद में आदिम जाति मंत्री बने. 

  • 2013 में हरसूद निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए छटवीं बार चुने गए और कैबिनेट में खाद्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

  • 2018 में हरसूद निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए सातवीं बार चुने गए लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के चलते वे विपक्ष की भूमिका में रहे . कमलनाथ सरकार गिरने के बाद फिर एक बार उन्हें शिवराज सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला और कैबिनेट वन मंत्री के रूप में शपथ ली.

  • 2023 में हरसूद निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए आठवीं बार चुने गए, इस बार मुख्यमंत्री बदलने पर भी पार्टी ने उन पर भरोसा किया और कैबिनेट मंत्री बनाया है.


ये भी पढ़ें: MP Cabinet Ministers: मोहन यादव सरकार में 28 नेता बने मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा?