MP Cabinet Expansion: प्रदेश में शुक्रवार शाम को शिवराज कैबिनेट के विस्तार की खबरों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान से सबको चौंका दिया. दरअसल शिवराज कैबिनेट का विस्तार टल गया है. चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज अपने मंत्रीमंडल में विस्तार करने जा रहे हैं. इसमें तीन मंत्रियों के नाम भी तय माने जा रहे थे. 


 इसमें राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी के मंत्री बनाये जाने की खबर थी. हालांकि इस बारे में शुक्रवार शाम को मीडिया द्वारा जब सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया कि आज रात 8 बजे शपथ ग्रहण होने वाला है कौन-कौन मंत्री बनने वाला है. इस पर मुस्कुराते हुए सीएम ने कहा कि 'मैं भी तो आपके मुंह से सुन रहा हूं'.


मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विराम लगा दिया.जबलपुर में पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि ऐसी खबरें है. आज रात 8 बजे नए मंत्री शपथ लेने वाले हैं. सीएम चौहान ने कहा कि,"मैं भी यह आपसे ही सुन रहा हूं."


यहां बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही थी. दावा किया जा रहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जबलपुर से भोपाल वापसी पर तीन मंत्री शपथ लेंगे.मंत्री बनने वालों की लिस्ट में विंध्य के कद्दावर नेता राजेन्द्र शुक्ला,महाकोशल के बड़े ओबीसी नेता गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से आने वाले उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी का नाम फाइनल माना जा रहा था.


यहां बताते चलें कि लगभग 6 घंटे के जबलपुर प्रवास के दौरान व्यस्त कार्यक्रम के अंत में जब पत्रकारों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरा तो उन्होंने साफ संकेत दिया कि फिलहाल मंत्रिमंडल में कोई विस्तार नहीं हो रहा है.


पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा शिवराज की जन दर्शन यात्रा को जन सौदा यात्रा बताये जाने पर भी मुख्यमंत्री ने कड़ा जवाब दिया.उन्होंने कहा कि वे घबराए हुए है और परेशान है.जन दर्शन यात्रा में जो सैलाब उमड़ रहा है,उसके लिए मैं मध्यप्रदेश की जनता को प्रणाम करता है.समाज के हर वर्ग का प्यार मिल रहा है,आशीर्वाद मिल रहा है और हम जन दर्शन कर रहे है.समय-समय पर हम करते भी रहे है पहले.और इससे भी उन्हें तकलीफ हो गई है.


सीएम चौहान ने कहा कि उन्होंने (कमलनाथ) तो विकास के कोई काम किये नहीं है.वो तो कहते थे कि मेरे पास पैसे ही नहीं है.हम विकास के काम करते हैं तो भी उनको तकलीफ होती है.उन्होंने अपना धैर्य खो दिया है.बौखलाकर उल-जुलूल बातें करते है.कई बातें तो ऐसी है,जब वो कहते है तो जनता ही हंसती है.मुझे उनके बारे में मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें: Raisen News: आदिवासी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप, कमलनाथ ने शिवराज सरकार को 'लपेटा'