MP Cabinet Expansion: शपथ लेने के बाद MP के नए मंत्रियों की पहली प्रतिक्रिया, गौरीशंकर बिसेन ने कहा- 'जन कल्याण होगी प्राथमकिता'
MP Cabinet Expansion News: एमपी के नवनियुक्त मंत्री राहुल लोधी ने कहा कि पार्टी ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए बुंदेल खंड में यथासंभव प्रयास करेंगे. विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
![MP Cabinet Expansion: शपथ लेने के बाद MP के नए मंत्रियों की पहली प्रतिक्रिया, गौरीशंकर बिसेन ने कहा- 'जन कल्याण होगी प्राथमकिता' MP Cabinet Expansion Rajendra Shukla Gaurishankar Bisen Rahul Lodhi First Reaction on Shivraj Singh Chouhan BJP MP Cabinet Expansion: शपथ लेने के बाद MP के नए मंत्रियों की पहली प्रतिक्रिया, गौरीशंकर बिसेन ने कहा- 'जन कल्याण होगी प्राथमकिता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/00cb6cf75c3622c29627bb40bbddc55d1693030472424584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में तीन नए विधायकों की एंट्री हुई है. विंध्य से राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla), महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) ओर बुंदेलखंड से राहुल लोधी (Rahul Lodhi) मंत्री नियुक्त किया गया है. एक सादे समारोह में राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने तीनों विधायकों को शपथ दिलाई. हालांकि अभी मंत्रियों को किस विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी, यह क्लियर नहीं है.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीनों विधायकों की प्रतिक्रिया सामने आई है. जानें प्रदेश के विकास के लिए क्या कहते हैं नवनियुक्त मंत्री-
पार्टी की अपेक्षा पूरी करेंगे- राजेंद्र शुक्ला
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि चलती हुई सरकार है. विधायक होने के नाते भी हम काम कर ही रहे हैं. चीजों को और तेज गति देने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी. जितनी भी विकास की योजनाएं हैं और जन कल्याण के कार्यक्रम में वो नीचे तक पहुंचे इसकी मॉनिटरिंग ज्यादा अच्छे से करने में सक्षम होंगे. पार्टी की अपेक्षा को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पार्टी कई पहलुओं पर विचार कर के निर्णय लेती है. इसलिए पार्टी जो भी फैसला लेती है उसे स्वीकार करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.
जानकारी के लिए बता दें कि राजेंद्र शुक्ला की पहचान विंध्य में बड़े ब्राह्मण चेहरे के तौर पर है. राजेंद्र शुक्ला रीवा सीट से चार बार से विधायक हैं और लगातार चुनाव जीत रहे हैं.
जन कल्याण होगा मुख्य मुद्दा- गौरीशंकर बिसेन
नवनियुक्त मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण होगी. राज्य का चौमुखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
बता दें, गौरीशंकर बिसेन महाकौशल का मज़बूत ओबीसी चेहरा हैं और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष भी. गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से सातवीं बार के बीजेपी विधायक हैं.
बुंदेलखंड को मजबूत करने का करेंगे काम- राहुल लोधी
मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री राहुल लोधी ने कहा कि पार्टी ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए बुंदेल खंड में यथासंभव प्रयास करेंगे. चुनाव से कुछ महीने पहले नियुक्ति होने और काम के लिए कम समय मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितना समय मिला उतना काफी, सर्जिकल स्ट्राइक तो एक दो दिन में ही हो गई थी. अच्छा प्रदर्शन करने के लिए डेढ़ महीना काफी है. मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया है. हमारी प्राथमिकता होगी कि बुंदेलखण्ड को मजबूत किया जाए और उसके विकास के लिए काम किया जाए.
जानकारी के लिए बता दें, राहुल सिंह लोधी नए चेहरे हैं और पहली बार मंत्री बने हैं. राहुल लोधी पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे भी हैं और खरगापुर सीट से पहली बार के विधायक हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)