Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन और विभाग बंटवारे के बाद अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) की पहली कैबिनेट बैठक का आयोजन होने जा रहा है. बैठक आज जबलपुर में शाम पांच बजे से आयोजित की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जबलपुर में 409.53 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे.
सीएम 100.66 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 308.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जबलपुर में आयोजित होने वाली बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव विकास कार्यों के संबंध में जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव दोपहर 2.45 बजे जन आभार यात्रा में भाग लेंगे और गेरीसन ग्राउंड पर कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे.
जबलपुर को मिलेगी ये सौगात
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज जबलपुर को कई विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं. इन विकास कार्यों में कौशल विकास, चिकित्सा, शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के कार्य शामिल हैं. इनमें बरगी जिला जबलपुर में 3 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर में ग्रेज्यूशन इंट्रेंस क्षमता 150 से 250 सीट, शारदा नगर पार्क मे रांझी वन विहार निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना, रानी अवन्ती बाई वार्ड चग्गर फर्मा कॉलोनी और राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग में एम 30 सीमेंट सड़क निर्माण शामिल है.
इसके अलावा महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक से वासु डेरी होते हुए साइबर जंक्शन तक एम 30 सीसी रोड, संभाग क्रमांक 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नंबर 5/14 में विभिन्न स्थानों पर एम 30 सीसी सड़क निर्माण कार्य समिति, 750 एमएम पाइप लाइन राजुल काम्प्लैक्स आगा चौक से 300 एमएम पाइपलाइन सर्वोदय नगर तक और विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइनों का कार्य, जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 1 राइट टाउन रोड, जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 2 गोलबाजार रोड और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर में 85 पीजी सीट बढ़ोतरी निर्माण कार्य शामिल हैं.