MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम हाउस पर शाम 5.00 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री व अफसर मौजूद रहे. बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के अर्जेंट और इम्पॉर्टेंट काम विभाजित किए. 


बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि आयोजित बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्पष्ट कहना था कि हमको ईश्वर ने यह जिम्मेदारी दी है, इसका हमें ईमानदारी से निर्वहन करना है. गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि बैठक में जनवरी से लेकर अप्रैल तक के कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया. 


जनवरी के काम बताते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस महीने चार प्रमुख काम हैं. इसमें मध्य प्रदेश की छवि ग्लोलब स्तर पर बनेगी. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, प्रवासी भारतीय दिवस, जिसमें स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. इसके अलावा, 'खेलो इंडिया' और 'जी-20' की बैठक प्रमुख है. 26 जनवरी का प्रोग्राम भी बहुत अच्छा करेंगे. इसमें जन की भागीदारी, गण की भागीदारी रहेगी. 


फरवरी महीने की यह प्लानिंग
फरवरी महीने की प्लानिंग बताते हुए प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 1 से 15 फरवरी तक की प्लानिंग पर चर्चा हुई. गृहमंत्री ने बताया कि सभी गांव में हमारी विकास यात्राएं निकलेंगी, जिसमें शिलान्यास उद्घाटन होंगे. 5 फरवरी को संत रविदास जयंती है और अपने अनुसूचित जाति के भाईयों के जीवन बदलने के फैसले लिए जाएंगे. जबकि मार्च महीने की 23 तारीख को प्रदेश के सभी मंत्री अपने-अपने विभागों द्वारा प्रदेश की समृद्धि के लिए किए गए कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से बताएंगे. 6 से 30 अप्रैल तक एक और अभियान चलेगा. मुख्यमंत्री जन सुविधा अभियान है उस तरह का. इस प्रोजेक्ट के बारे में भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. 


'परेशान न हों हितग्राही'
बैठक के बारे में बताते हुए गृहमंत्री ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप सभी के सामने रखा. मंत्रियों के चिंतन शिविर में जो रोडमैप उभरकर आया था, अब वह भी पूरा तैयार हो चला है. सीएम शिवराज ने कहा कि जो हितग्राही मूलक योजनाएं होती हैं, समय पर भुगतान सुनिश्चित हो जाए. ऐसा न हो कि संबल वाला हितग्राही परेशान हो रहा हो या कोई बीच में दिक्कत आ रही हो. 


कई विभाग ऐसे हैं, जिनकी मॉनीटरिंग करने का भी निर्देश प्रभारी मंत्रियों को दिया गया है. जैसे 'जल जीवन मिशन', 'प्रधानमंत्री आवास योजना', 'मुख्यमंत्री भू आवास योजना', 'आपका राशन आपके द्वार' जैसी अनेक योजनाएं उन्होंने गिनाईं, जिनकी माइक्रो मॉनीटरिंग होगी. लाभार्थी से फीडबैक लेकर हर दिन 5-10 फोन लगाए जाएंगे.


अच्छे काम का प्रचार-प्रसार अच्छा होगा. इसके अलावा, बैठक में सीएम ने यह भी बताया कि छात्रावासों के लिए एक अधिकारी अलग से तैनात करेंगे. यह अधिकारी छात्रावास में बच्चों की भोजन व्यवस्था, उनके कपड़ों की व्यवस्था, बिस्तर की व्यवस्था यह देखेगा. बता दें कि बैठक के दौरान सभी विभागों के अफसर व प्रदेश के मंत्री मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: Sunil Saraf: कांग्रेस विधायक सुनील सराफ की रिवॉल्वर वैध या अवैध? वीडियो वायरल होने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का सवाल