MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक में पशुपालकों को बड़ी सौगात मिली है. सरकार की योजना से पशुपालकों को काफी मदद मिलने वाली है. पशुपालकों के दूध उत्पादन की क्षमता भी दोगुना करने की योजना है. सरकार आने वाले 5 सालों में इस योजना पर 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनमें सबसे महत्वपूर्ण पशुपालकों की आय बढ़ाने को लेकर फैसला लिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश डेयरी बोर्ड और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच एक अनुबंध करने जा रही है, जिसके जरिए पशुपालकों की दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा सके और उनकी आमदनी में भी इजाफा हो सके.
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उच्च गुणवत्ता के पशुधन को खरीदने में काफी मदद करने जा रही है. इसके लिए को-ऑपरेटिव सेक्टर से ऋण दिए जाने की भी योजना है. मंत्री ने बताया कि सरकार आने वाले 5 सालों में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वर्तमान में मध्य प्रदेश में 6000 सरकारी संस्थाएं हैं जिसे आने वाले 5 सालों में 9000 किए जाने की योजना है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के सभी गांव में सरकारी संस्थाओं का गठन हो. वर्तमान में मध्य प्रदेश में 53000 गांव है जबकि केंद्रीय सहकारी समितियां की संख्या काफी कम है.
पूरे देश का ब्रांड बनेगा सांची
मंत्री ने बताया कि सांची ब्रांड दूध को पूरे देश तक पहुंचाने के लिए प्रोफेशनल लोगों की मदद से उसकी ब्रांडिंग की जाएगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन करने वाले किसानों के लिए कलेक्शन सेंटर बढाए जाएंगे. इतना ही नहीं किसानों को दूध उत्पादन का उचित मुनाफा पहुंचे, इसके लिए भी सरकार कई प्रकार के कदम उठा रही हैं.
ये भी पढ़ें-