पहली बार ओपन एरिया में MP कैबिनेट की बैठक, सीएम मोहन यादव ने की ये बड़ी घोषणाएं
Cabinet Meeting: रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली. मंत्री प्रहलाद पटेल ने कैबिनेट की बैठक के फैसलों की जानकारी दी.
MP Cabinet Meeting Decision: पहली बार मध्य प्रदेश सरकार ने ओपन एरिया में कैबिनेट की बैठक आयोजित की. शनिवार को दमोह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक हुई. रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित कैबिनेट की बैठक में मोहन सरकार ने विकास, कृषि, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1554 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. किसानों को शून्य प्रतिशत पर लोन उपलब्ध कराने और खेती का रकबा बढ़ाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगाई.
मदन महल पहाड़ी को विकसित कर रानी दुर्गावती संग्रहालय बनाया जायेगा. रानी दुर्गावती संग्रहालय के लिए चार मंत्रियों की समिति गठित होगी. मंत्री प्रहलाद पटेल ने कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर की गयी. लाड़ली बहना योजना के तहत 1574 करोड़ रुपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 332 करोड़ और पीएम उज्जवला योजना और गैर पीएम उज्जवला योजना के तहत 28 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए गये.
ओपन एरिया में कैबिनेट की बैठक
फैसले के मुताबिक दमोह को पर्यटन महत्व का केंद्र बनाया जायेगा. रानी दुर्गावती की प्राचीन राजधानी सिंग्रामपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनाने का कैबिनेट ने फैसला लिया. मोहन सरकार ने रानी दुर्गावती मंगल भवन के निर्माण पर भी मुहर लगायी. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सीएम राइज स्कूल दूसरे चरण में बनाने को स्वीकृति मिली. जल संरक्षण के लिए स्टाफ डैम और चेक डैम बनाए जाने को कैबिनेट ने मंजूरी दी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. कैबिनेट की बैठक से पहले उन्होंने रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. सिंग्रामपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का लाड़ली बहनों ने फूल बरसाकर अभिनंदन किया. कैबिनेट की बैठक के मद्देनजर सिंग्रामपुर में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रही. मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ सभी मंत्री कैबिनेट की बैठक में शिरकत करने सिंग्रामपुर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-
MP: देवास में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कमाल, 225 करोड़ लीटर पानी सहजे