Prahlad Patel On Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया. केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह बजट देश के विकास और समृद्धि का प्रतीक है. बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं.
जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट के ग्रामीण विकास से जुड़े प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के लिए 2 करोड़ पीएम आवास बनाने और 3 करोड़ लखपति दीदियां बनाने के लिए बजट में योजना बनाई गई है. इसका मतलब है कि महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सक्षम बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है.
बजट पर प्रहलाद पटेल ने दी प्रतिक्रिया
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल ने आगे कहा कि इसके पहले भी जो बजट आए थे, उसमें गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाई गई थीं, जो सफल रही हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए आशा कार्यकर्ताओं और हेल्पर को भी इसमें शामिल करना शानदार कदम है. यानी सभी के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह बजट बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट की सराहना करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
सीएम मोहन यादव ने बजट को लेकर क्या कहा?
बजट को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अलग-अलग विभाग देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जो बजट पेश हुआ है हम सभी जानते हैं सर्व हितैषी कामों के आधार पर सभी विभागों पर पर्याप्त ध्यान देते हुए खास तौर पर गरीब, किसान, युवा, महिलाओं पर केंद्रित करते हुए इस बजट को पेश किया गया है. ये हमारी उपलब्धि है कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आई है. दुनिया के चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत परिवर्तित हो रहा है."
ये भी पढ़ें: Katni News: आठ दिन में खुले 17 नाबालिगों के बैंक खाते, 6 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन, जांच में जुटी पुलिस