Indore News: ध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री और महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को चुनौती दी है. ये चुनौती उस वक्त सामने आई जब दिग्विजय सिंह इंदौर दौरे पर थे.सियासी गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री ने क्या चुनौती दी है?
मंत्री उषा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को बड़ी चुनौती दी है. मंत्री उषा ठाकुर ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए कहा कि वो महू आकर अपनी पार्टी के लिए चुनाव लड़ें. उषा ठाकुर ने कहा कि इसके लिए हम तैयार खड़े हैं.मैं उनको आमंत्रण देती हूं कि वह आएं और महू से चुनाव लड़ें. आपको बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के कहने पर सिंधिया के सामने चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
कमजोर सीटों पर कांग्रेस का फोकस
जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सिंधिया की पारंपरिक सीट गुना और शिवपुरी की है, जबकि उषा ठाकुर दिग्विजय सिंह को अपने विधानसभा क्षेत्र महू से लड़ने का न्योता दे रही हैं. ठाकुर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिग्विजय इंदौर के दौरे पर हैं. मंगलवार को इंदौर के सांवेर में कांग्रेस नेताओं से मिलने आए हुए थे. गौरतलब है कि सांवेर में इस वक्त तुलसी सिलावट विधायक हैं. वो सूबे की सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर हैं और सिंधिया समर्थक मंत्री कहे जाते हैं.
दोनों दलों ने पकड़ा मैदान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने मैदान पकड़ रखा है. मंगलवार को दिग्विजय सिंह का इंदौर दौरा था. इधर पत्रकारों से चर्चा के दौरान संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा,'' मैं उन्हें (दिग्विजय सिंह) आमंत्रित करती हूं कि वह महू आएं और चुनाव लड़ें, मेरा उन्हें यह आमंत्रण है.''
चुनौती नहीं आमंत्रण है
जब उषा ठाकुर से सवाल किया गया कि वह दिग्विजय को अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सीधी चुनौती दे रही हैं तो उन्होंने कहा कि मैं चुनौती नहीं आमंत्रण दे रही हूं. वो ये कहना भी नहीं भूलीं कि भारतीय जनता पार्टी की सेवा,रीति नीति और जन कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर वे दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित कर रही हैं.
ये भी पढ़ें