MP Train Alert: चित्रकूट और अमरावती एक्सप्रेस रद्द रहेगी, महानगरी का भी रुट बदला, जानें पूरी डिटेल्स
MP News: पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु लखनऊ मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.
MP Cancel Train Update: रेल यात्रियों से जुड़ी एक बड़ी खबर है. इंडियन रेलवे द्वारा सितंबर माह में जबलपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस और जबलपुर से अमरावती के बीच चलने वाली अमरावती एक्सप्रेस को तकनीकी कारणों से कुछ दिन के लिए निरस्त किया गया है. इसी तरह वाया जबलपुर होकर चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस के रूट में भी परिवर्तन किया गया है.
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु लखनऊ मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस वजह से पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 15205 एवं 15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 सितंबर से निरस्त रहेगी.
1. गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर से लखनऊ के मध्य प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 9 सितम्बर 2023 से 13 सितम्बर 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ से जबलपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 8 सितम्बर 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
अमरावती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
भोपाल-इटारसी रेल खंड पर पटरियों की मरम्मत और फ्लाईओवर का काम करने के लिए तीन से चार दिन ट्रेनें रद करने का निर्णय लिया गया है.वहीं जुझारपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-अमरावती सहित कई ट्रेनों को 28 से 30 सितंबर के बीच रद्द किया गया है.
गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस को 28, 29, 30 सितंबर को रद किया गया है. इधर गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 19343 इंदौर - सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस को 28, 29 एवं 30 सितंबर और गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर और एक अक्टूबर को रद्द रहेगी.
ये ट्रेने रहेंगी रद
गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को 28 सितंबर और गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 22125 अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितंबर को और गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को रद रहेगी.
गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 26 सितंबर और गाड़ी संख्या 22918 पुरी- इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 01317/01318 आमला जंक्शन सितंबर को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 01317/01318 आमला जंक्शन-इटारसी- आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन 25 से 30 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
19 सितंबर से बदले हुए मार्ग से जाएगी महानगरी एक्सप्रेस
लखनऊ मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22177 व 22178 महानगरी एक्सप्रेस के निर्धारित रूट में 19 सितंबर से आंशिक परिवर्तन किया गया है. गाड़ी संख्या 22177 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-वाराणसी के बीच प्रतिदिन चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अपने निर्धारित रूट मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी- विंध्याचल-वाराणसी की बजाय मानिकपुर- प्रयागराज-रामबाग - बनारस रूट से गंतव्य बनारस से गंतव्य को जाएगी. यह ट्रेन वाराणसी स्टेशन की बजाय बनारस स्टेशन पर टर्मिनेट होगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच प्रतिदिन चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक अपने निर्धारित रूट मानिकपुर- प्रयागराज-छिवकी- विंध्याचल-वाराणसी की बजाय मानिकपुर- प्रयागराज रामबाग-बनारस से गंतव्य जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर की एक कॉलोनी ऐसी, जहां महिला-पुरुष खुद कर रहे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा