Khandwa News: खंडवा ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कथित तौर पर डीजे पर विवादित नारे बजाए जाने के मामले में खंडवा पुलिस (Khandwa Police) ने अमन नगर (Aman Nagar) में रहने वाले करीब 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. कस्टडी में लिए जाने वाले लोगों में से कुछ लोगों के परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंच कर आरोप लगाया था कि उनके बेगुनाह बच्चों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि और युवा थाने में इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए थे.
धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि सभी को छोड़ा जाए. मुस्लिम प्रतिनिधियों और पुलिस के बीच लंबी बातचीत के बाद बनी सहमति के आधार पर चार लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया था, वहीं दो पर केस दर्ज कर उन्हें अगले दिन जेल भेज दिया था. वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने दबाव के चलते मुस्लिम युवकों को छोड़ा है. हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं ने इस मामले में पुलिस से मिल कर कार्यवाई की मांग की थी.
पुलिस ने थाना घेरने वालों पर की कार्रवाही
अब थाना घेरने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 19 नामजद और करीब 200 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि सोमवार रात को कुछ लोगों ने कोतवाली थाने में इकट्ठा होकर भीड़ लगा ली थी. इस पर हमने 19 नामजद और तकरीबन 150 से 200 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनपर कार्यवाही करेंगे. इस तरह से थाने को घेरना एक अवैध कार्य होताहै, जिसे भी मिलना है वह मिल सकता है अगर उसकी बात सही होगी तो मानी भी जाएगी लेकिन इस तरह से भीड़ लगाना गलत है.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने कुछ युवकों को कस्टडी में लेकर पूछ ताछ की थी इन युवकों को बेकसूर बता कर मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को छोड़ दिया था जबकि दो युवाओं पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था. इसे मामले में अब धरना देने वाले लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
MP News: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कॉलेज पहुंच रहे निर्वाचन अधिकारी, 10 दिन तक चलेगा अभियान