MP News: भोपाल में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सेंट्रल गुड्स एंड सेल्स टैक्स (CGST) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Cental Excise) के दो अधिकारी 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में अधीक्षक (Superintendent) अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में की गई है.
सीबीआई ने सीजीएसटी के दो अधिकारियों को दबोचा
पीड़ित ने साझेदारी फर्म का सीजीएसटी मामला निपटाने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. सीबीआई ने सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, अरेरा हिल्स, भोपाल के दोनों अधीक्षकों पर मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ता से बातचीत के बाद 2 लाख रुपये की रिश्वत में मामला सैटल करने की सहमति अधीक्षकों ने दी थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 20 अप्रैल 2022 को सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपियों को दफ्तर में ही दो लाख की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा.
2 लाख में सीजीएसटी का मामला निपटाने के लिए रिश्वत
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की कार्रवाई से दफ्तर में हड़कंप मच गया. जांच एजेंसी के मुख्य सूचना अधिकारी और प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि सीबीआई की टीम ने दोनों आरोपियों के भोपाल स्थित परिसरों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और वस्तुएं बरामद हुईं. गिरफ्तार आरोपियों को भोपाल में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया.
आंगनबाड़ी केंद्र का बाउंड्री वॉल और गेट गिरा, नीचे दबने से बच्ची की मौत, पिता ने की यह मांग