Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में नर्सिंग घोटाले के मामले में 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुआ सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज छह महीने पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री के एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हो चुका है.
सीबीआई ने अब तक इस मामले में चार शहरों में कार्रवाई कर 31 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जबकि 13 लोगों को गिरफ्तार कर 2.33 करोड़ रुपये जब्त किया गया. सीबीआई ने चार गोल्ड बार, 36 डिजिटल डिवाइस और 150 संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं.
बता दें सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सीबीआई अफसर, दो प्रिंसपल और दलाल शामिल हैं. सभी आरोपियों को 29 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गौरतलब है कि ग्वालियर हाई कोर्ट ने 364 नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. सीबीआई ने इनमें से 308 नर्सिंग कॉलेज की जांच कर रिपोर्ट सौंपी. जांच रिपोर्ट में 169 नर्सिंग कॉलेजों को सुटेबल, 73 नर्सिंग कालेजों को डिफिसेंट और 66 नर्सिंग कॉलेज को अनसुटेबल बताया गया.
एसएसयूआई ने किया ये दावा
एनएसयूआई ने दावा किया है कि यह कार्रवाई उनकी शिकायत पर की गई है. हालांकि, सीबीआई ने इंटरनल विजिलेंस से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने 15 अप्रैल को सीबीआई कार्यालय पहुंचकर शिकायत भी की थी. एनएसयूआई की शिकायत के बाद सीबीआई ने कुछ विभागीय लोगों को भी जांच के राडार पर लिया.
अब तक इनकी हुई गिरफ्तार
सीबीआई द्वारा अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें राहुल राज, सीबीआई अधिकारी, सचिन जैन, दलाल, सुमा रत्नाम भास्करन, प्रिंसिपल ए मलय नर्सिंग कॉलेज, अनिल भास्करन, मलय नर्सिंग कॉलेज, रवि भदौरिया, आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज इंदौर, प्रीति तिलकवार, वेद प्रकाश शर्मा, तनवीर खान, ओम गिरी गोस्वामी, जुगल किशोर शर्मा, नर्सिंग कॉलेज संचालक, राधारमण शर्मा, जुगल किशोर का भाई, जलपना अधिकारी प्राचार्य भाभा नर्सिंग कॉलेज भोपाल और सुशील मजोकर, सीबीआई निरीक्षक शामिल हैं.