Kamal Nath on MP CD Case: मध्य प्रदेश की सियासत में सीडी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमलनाथ के सीडी मामले में यूटर्न लेने पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर पलटवार किया है. उन्होंने कमलनाथ को 'पलटनाथ' नाम दे दिया था. इस मामले में बुधवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर कहा, 'मैं बयान से नहीं पलटा हूं. मैंने कहा था कि मैंने सीडी देखी है. मैं सीडी अपनी जेब में लेकर नहीं जाता.'
बता दें कि बुधवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि भारत हमेशा सुरक्षित रहा है. भारत की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति रही है और इस संस्कृति पर जो आज आक्रमण हो रहा है, यह भारत के ऊपर सबसे बड़ा खतरा है. कमलनाथ ने कहा कि इसका नेतृत्व बीजेपी और आरएसएस ही कर रही हैं. यही संस्कृति के लिए घातक है.
आज विवादित स्थिति एमपी में हीं नहीं, बल्कि पूरे देश में है. तमिलनाडु में हिन्दी का विवाद, 35 साल से पंजाब में खालिस्तान का नारा नहीं सुना था. अब खालिस्तान के नारे लग रहे हैं. ये देश का कहा घसीटा जा रहा है सब बातें क्यों उत्पन्न हो रहीं हैं. क्योंकि इसके बीज इन्होंने बोए हैं. अब इसकी फसल की तैयारी हो रही है.
'बीजेपी के नेताओं से होती है मेरी बात'
कमलनाथ ने मीडियाकर्मी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरी बीजेपी के नेताओं से बातचीत होती है. मेरी बात शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के बहुत सारे नेताओं से होती है. वर्तमान में बीजेपी में बहुत सारे नेता दुखी हैं और आने वाले दिनों में और भी नेता दुखी हो जाएंगे आप देखते जाइए.
'कांग्रेस में कोई मनमुटाव नहीं'
मीडिया द्वारा पीसीसी चीफ नाथ से पूछे गए अजय सिंह और अरुण यादव की अनदेखी के सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि विंध्य में पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन था. आयोजन को लेकर राहुल सिंह ने मुझसे बात की थी कि वे व्यस्त हैं और ये पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन था. आज शाम को ही राहुल सिंह मुझसे मिलने आ रहे हैं. कांग्रेस में आपस में कोई मनमुटाव नहीं है. हम सभी मिलकर आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
स्थानीय को ही मिलेगा मौका
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान बाहर से आने वाले प्रत्याशियों के सवालों पर जबाव देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में स्थानीय व्यक्ति को ही कांग्रेस टिकट देगी. हमने सभी नेताओं से कह दिया है कि वो व्यक्तिगत तौर पर अपना सर्वे करा लें किसी के बहकावे में न आए. वहीं कमलनाथ ने करणी सेना परिवार के आंदोलन को लेकर कहा कि मैं इस मामले में सरकार की निंदा करता हूं. सरकार को करणी सेना के पदाधिकारियों से बातचीत करना चाहिए. उनकी उचित मांगों को पूरा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: CM शिवराज का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे करणी सेना के कार्यकर्ता, रोके जाने पर पुलिस से झड़प, देखें वीडियो