MP Politics: मध्य प्रदेश की सियासत में सीडी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) सवाल उठा रहे थे, जिनका जवाब बीजेपी की ओर से एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) दे रहे थे. बीच में इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) की एंट्री हो गई थी.
हालांकि, मंगलवार को कमलनाथ ने इस मामले में यू टर्न ले लिया है. मंगलवार, को एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. कमलनाथ ने इस दौरान यूटर्न लेते हुए कहा है कि उनके पास किसी तरह की सीडी या पेन ड्राइव नहीं है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया के हनी ट्रैप और सीडी के सवाल पर कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि पुलिस के कुछ अधिकारी, कुछ वीडियो मुझे लैपटॉप पर दिखाने लाए अवश्य थे. लेकिन मैंने तत्काल इस विषय में गंभीरतापूर्वक जांच के आदेश दे दिए थे. मैं नहीं चाहता था मध्य प्रदेश की बदनामी हो.'
कमलनाथ ने देखा 30 सेकंड का वीडियो
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पुलिस के अफसरों ने मुझे वीडियो दिखाया था. 30 सेकंड का वीडियो देखने के बाद ही मैंने तुरंत जांच के आदेश दे दिए थे. कमलनाथ ने कहा कि आजकल कोई भी किसी की भी पेनड्राइव बना लेता है. मैं पेनड्राइव रखना ही नहीं चाहता था. कमलनाथ ने कहा कि गोविंद सिंह को बीजेपी के लोगों ने या पुलिस ने ही सीडी दी होगी.
अब तक नेताप्रतिपक्ष हो रहे थे मुखर
बता दें कि मध्य प्रदेश की सियासत में सीडी मामले में अब तक कांग्रेस की और से नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह मुखर हो रहे थे. गोविंद सिंह ने दावा किया था कि उनके पास बीजेपी नेताओं की सीडी है, जिसे समय आने पर सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे. हालांकि, उनके इस दावे के बाद बीजेपी नेताओं ने भी जमकर जवाब दिया था. इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल उठाए थे.
यह भी पढ़ें: MP News: 'चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाओगे, तो त्योहार जेल में मनाओगे', पुलिस ने स्लोगन से लोगों को किया जागरूक