MP: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर एमपी में जश्न, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई
Jabalpur: यूपी में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न एमपी में भी मनाया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संस्कारधानी जबलपुर में मिष्ठान वितरण के साथ-साथ आतिशबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया.
MP News: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों पर सुबह से ही प्रदेशवासियों की नजरें टिकी है. जैसे-जैसे परिणाम सामने आते जा रहे हैं वैसे-वैसे मध्य प्रदेश में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. कहीं आतिशबाजी तो कहीं ढोल और पटाखों के साथ यूपी चुनाव के परिणामों पर खुशियां मनाई जा रही है. जगह-जगह मिठाईयां भी बांटी जा रही है. वहीं ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक दूसरे को बधाई देने का क्रम शुरू हो गया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत बताती है कि देश भर में लोग स्वराज चाहते हैं, शांति चाहते हैं, विकास चाहते हैं और वो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है."
जबलपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी
उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में मिली जीत को लेकर जबलपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. संस्कारधानी जबलपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण के साथ-साथ आतिशबाजी करते हुए यूपी में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुद बनाई मिठाई
सदर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुद मिठाई बनाई और सदर चौराहे पर राहगीरों का मुंह मीठा कराते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी जय-जयकार के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें-
MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में दो दिन नहीं आएगा नलों में पानी, जानिए पूरा मामला