Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार में बाघ को पत्थर मारने के मामले में अब सीजेडए ने वन विहार प्रबंधन से जबाव तलब किया है. बता दें कि अभिनेत्री रवीना टंडन के एक ट्वीट के बाद वन विहार सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, रवीना टंडन इन दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी भोपाल में हैं. उनकी फिल्म की शूटिंग भोपाल और भोजपुर में चल रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, वन विहार भोपाल, मध्य प्रदेश में बदमाश पर्यटक बाघों पर पथराव करते हैं. ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं, पत्थर फेंकते हैं. बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं है. उनके इस ट्वीट के मामले ने तूल पकड़ लिया था. सीजेडए ने वन विहार प्रबंधन से एक हफ्ते में जवाब मांगा है.
 
अभिनेत्री रवीना टंडन के ट्वीट पर सेंट्रल जू अथारिटी ऑफ इंडिया (सीजेडए) ने गंभीरता दिखाई है. सीजेडए ने वन विहार प्रबंधन से वन विहार में इनक्लोजर में बंद टाइगर को पर्यटकों द्वारा पत्थर मारने, इनक्लोजर से बाघ भगाने सहित अन्य सात बिन्दुओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. सीजेडए ने जवाब देने के लिए प्रबंधन को 48 घंटे का समय दिया है. हालांकि, अभिनेत्री रवीना टंडन के ट्वीट पर वन विहार की डायरेक्टर पदमा प्रिया बालकृष्ण ने सवाल खड़े कर दिए थे. पदमा प्रिया के मुताबिक वन विहार पर उंगली उठाना नेचुरल बात है. अभिनेत्री रवीना टंडन वन विहार आई ही नहीं थीं. यह वीडियो कब का है, किसने बनाया यह पता नहीं है.






वन विहार की डायरेक्टर ने बताया
बालकृष्ण ने बताया कि रवीना टंडन का बाघ के अपमान पर वायरल वीडियो और वन विहार में सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल खड़े करना बिल्कुल गलत है. बाघ पर पत्थर फेंकते हुए वीडियो में कोई नजर नहीं आ रहा है. दूसरी बात कि वन विहार का वीडियो कब का है, किसने बनाया है, हमारे पास इसकी जानकारी नहीं है. फिर भी मानती हूं कि वीडियो वन विहार परिसर का है. जानवर को लोग घंटी बजाकर परेशान कर रहे हैं, ऐसा करना अमर्यादित है. इस सिलसिले में पीआरओ केस रजिस्टर्ड कर दिया है.


वीडियो में दो लड़के जानवरों को परेशान करते दिख रहे हैं, दोनों के फोटो हमने वन विहार के गेट पर चस्पा कर दिए हैं. उनकी एक साल के लिए वन विहार में एंट्री बैन कर दी है. बालकृष्ण ने बताया कि नोटिस जारी कर रेंज ऑफिसर और सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और वीडियो की सत्यता की जांच भी की जा रही है. वन विहार की डायरेक्टर ने बताया कि रवीना टंडन वन विहार नहीं आई थीं. मेरी जानकारी के अनुसार गेट पर हमारे सदस्यों और स्टॉफ ने भी उन्हें नहीं देखा है.



ये भी पढ़ें


Sehore News: CM शिवराज के गृह जिले सीहोर का 'गौरव दिवस'आज, इन विकास कार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण