(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mukhymantri Medhavi Vidyarthi Yojana: एमपी की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन, अब इन छात्रों को भी मिलेगा लाभ, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. जिसके तहत अब योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को भी मिलेगा जिनके परिवार की आय 6 लाख से ज्यादा है.
Mukhymantri Medhavi Vidyarthi Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को की गई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन को मंजूरी दे दी है. जिसके अनुसार योजना में अगर कोई विद्यार्थी एक बार पात्रता प्राप्त कर लेता है तो उसे आने वाले सालों में परिवार की आय सीमा 6 लाख रुपए से ज्यादा होने पर भी योजना से बाहर नहीं किया जाएगा. दरअसल इस योजना का उद्देश्य उन विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा देना है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती. बता दें कि जो भी विद्यार्थी इस योजना के जरिए अपनी पात्रता पूरी करता है उसके एडमिशन का खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
Mukhymantri Medhavi Vidyarthi Yojana के जरूरी दस्तावेज
- आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- दशवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल प्रमाण पत्र
- कॉलेज/ विश्वविद्यालय से प्रमाणित पत्र
- पहचान पत्र
अब जानिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ वो सभी विद्यार्थी पा सकते हैं जो बारहवीं क्लास में 70 प्रतिशत से 85 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर चुके हो.
- योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा.
- इस योजना के जरिए मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी.
- निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन निशुल्क दिया जायेगा. साथ ही पाठ्क्रम के लिए भी अलग से शुल्क दिया जायेगा.
- योजना के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी.
- जो भी छात्र मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं उसे नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के किसी भी महाविद्यालय में दाखिला लेने के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाएगी.
- इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन लेना चाहते हैं तो सरकार द्वारा इसके लिए भी आपको छात्रवृति प्रदान की जाएगी.
Medhavi Vidyarthi Yojana के लिए पात्रता
- योजना के पात्र सिर्फ मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राएं ही होंगे.
- इसके अलावा छात्रवृति लेने के पात्र वही होंगे जिनके अंक निर्धारित अंक के बराबर होंगे.
- योजना के लाभ के लिए आपके पास पर्याप्त दस्तावेज होने जरूरी है.
- जेईई इंजीनियरिंग में जो भी उम्मीदवार 1.5 लाख रैंक प्राप्त करेंगे उनकी उच्च शिक्षा के लिए फ़ीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा.
Medhavi Vidyarthi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगाय जहां आपको ऍप्लिकेशन के सेक्शन पर जाकर रजिस्टर ऑन पोर्टल (न्यू स्टूडेंट )पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर करने के लिए एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा.
- आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, सरनेम, जेंडर, जन्मतिथि, माता का नाम, पिता का नाम, श्रेणी, धर्म, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, आधार कार्ड, समग्र आईडी नंबर, छात्र छात्र का स्थायी पता, वर्तमान पता, जिला, पिनकोड को ध्यानपूर्वक भर देना है.
- इसके बाद आपको नीचे एक घोषणा पत्र दिया होगा. उस पर टिक का निशान लगाना होगा. फिर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भर दें.
- उसके बाद आप चेक फॉर वेलिडेशन के लिंक पर क्लीक करें. फिर फॉर्म में भरी गई जानकारी सही से चेक कर लें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- इस तरह योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
Cheetah in KNP: नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा में तैनात हैं दो हाथी, जानिए उनके नाम और काम