MP Cheetah: नामीबिया से 8 चीतों (Cheetah) को लेकर आ रही विशेष चार्टर्ड कार्गो विमान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) पहुंच गया है. अब यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) का सफर शुरू होगा. इसी का साथ आखिरकार 70 साल बाद भारत की जमीन पर चीतों ने कदम रख दिया है. इस मौके पर मध्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि राज्य के लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं है कि नामीबिया से चीते कुनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं. वे विलुप्त हो गए थे और उन्हें फिर से शुरू करना एक ऐतिहासिक कदम है. यह इस सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना है. इससे एमपी में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा.



आपको बता दें कि साल 1952 के बाद 2022 में भारत की जमीन पर एक बार फिर चीते दिखाई देने वाले हैं. यह सपना पूरा करने के लिए चीते को लेकर विशेष विमान नामीबिया से ग्वालियर पहुंच गया है. ग्वालियर से अब हेलीकॉप्टर के माध्यम से चीतों को कूनो नेशनल पार्क तक लिफ्ट कराया जाएगा. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. गौरतलब है कि नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए हैं. इनमें से 5 नर और 3 मादा चीते हैं. कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों का लगातार इंतजार हो रहा है. यहां पर चीतों को लेकर विशेष तैयारियां की गई है. चीतों के लिए बाड़े बनाए गए हैं.



ये भी पढ़ें- 'भगवान का वरदान हैं पीएम मोदी,' प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई


देरी से पहुंचे चीते


यह उम्मीद की जा रही थी कि सुबह 6 बजे तक चीतों को लेकर विशेष विमान ग्वालियर पहुंच जाएगा, लेकिन निर्धारित समय से देरी से चीते मध्य प्रदेश की धरती पर पहुंचे. यहां पर चीतों को सुरक्षित रूप से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन्मदिन के अवसर पर कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे. इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाकर चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. चितों की वजह से कुनो नेशनल पार्क पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बन गया है. चितों के आने के बाद यहां पर पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें- Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क के जंगल में छोड़े गए 181 चीतल, नामीबिया से आने वाले चीते करेंगे शिकार