Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने इंटरपोल की सहायता से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने की बात कह रहा है. आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है. 


पुलिस के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री को धमकी देने वाला आरोपी बिहार के नालंदा जिले के शंकरडीह इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फर्जी ईमेल आईडी से बागेश्वर धाम की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. ईमेल के बाद बमीठा थाने में 20 अक्टूबर 2023 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया था.


दो बार फेक आईडी से आया था मेल
इसके बाद 22 अक्टूबर, 2023 को उसी शख्स द्वारा एक और मेल किया गया था, जिसके आईपी एड्रेस को पुलिस ने इंटरपोल की सहायता से ट्रेस किया. इससे आरोपी की जानकारी मिली और उसकी गिरफ्तारी हुई. छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेतृत्व में एक जांच टीम बनी थी, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा, थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक जयवंत काकोड़िया, उपनिरीक्षक संजय पांडे और साइबर सेल प्रभारी छतरपुर उप शामिल थे.


इस मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर सिद्वार्थ शर्मा को नियुक्‍त किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और जांच चल रही है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि धीरेंद्र शास्‍त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. इस साल सितंबर महीने में भी उत्‍तर प्रदेश के एक शख्‍स ने बागेश्वर धाम के प्रमुख को धमकी दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. 





MP CM Name: एमपी में सीएम के नाम पर फंसा पेंच! अब ये बड़े नेता लगाएंगे नैया पार!