MP News: खेल को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश में 6 दिसंबर से ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री कप (Chief Minister Cup) आयोजित होने जा रहा है. शिवराज सरकार ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को निर्देश जारी कर दिया है. लेकिन ज्यादातर जिलों में अभी ब्लॉक स्तर पर खेल मैदान तैयार नहीं हैं. 3 दिन के बचे समय में खेल का मैदान कैसे तैयार होगा? मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता सबसे पहले ब्लॉक स्तर पर होगी. उसके बाद तहसील और फिर जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में महज 3 दिन बचे
जिला स्तर के बाद संभागीय मुख्यालयों पर प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. संभाग से निकले खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर होने वाले आयोजन में हिस्सा लेंगे. मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जाता है. इस बार इसलिए भी आयोजन खास है क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी बार प्रतियोगिता हो रही है. मध्यप्रदेश के कई जिले में ब्लॉक स्तर पर खेल मैदान नहीं हैं. ऐसे में एथलेटिक, खो खो, कुश्ती सहित अन्य प्रतियोगिता कैसे आयोजित की जा सकेगी?
ज्यादातर जिलों में नहीं हैं खेल मैदान उपलब्ध
एथलेटिक कोच अब्दुल वहाब के मुताबिक मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में ब्लॉक स्तर पर खेल मैदान उपलब्ध नहीं हैं. प्रतियोगिता कराने के लिए वैकल्पिक स्थानों का उपयोग किया जाएगा. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि खिलाड़ियों को सुविधा के अनुसार खेल मैदान मुहैया कराया जाए. रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक जिले भर में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. कुछ स्थानों पर खिलाड़ियों की सुविधा संबंधी मांग को पूरा किया जा रहा है. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मुताबिक सभी सुविधाओं के साथ मुख्यमंत्री कप की प्रतियोगिता कराई जाएगी.