MP News: सीएम मोहन यादव की अफसरों को दो टूक, बोले- 'वीआईपी दौरे पर जनता को न हो तकलीफ'
MP CM Mohan Yadav Meeting: सीएम मोहन यादव पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड में हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि एमपी को विकास और कानून व्यवस्था में मिसाल के रूप में स्थापित करें.
![MP News: सीएम मोहन यादव की अफसरों को दो टूक, बोले- 'वीआईपी दौरे पर जनता को न हो तकलीफ' MP Chief Minister Meeting with MP ACS and ADG officers MP Officials should rest villages for Public Problems ann MP News: सीएम मोहन यादव की अफसरों को दो टूक, बोले- 'वीआईपी दौरे पर जनता को न हो तकलीफ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/8be65a0070fd6995c51d36eb1b3ff0b31703592099010651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Mohan Yadav Meeting with MP Officers: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार (26 दिसंबर) को सभी संभागों के प्रभारी अधकारियों (एसीएस और एडीजी) के साथ बैठक की. अफसरों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सरकार की योजनाओं का सुदृढ़ रुप क्रियान्वयन हो, जिसकी सतत मॉनिटरिंग की जाए. इस बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देष देते हुए कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि वीआईपी दौरे के दौरान आम जनता को किसी तरह की परेशान न हो.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहे, साथ अधिकारी शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं. इस मौके पर सीएम यादव ने अधिकारियों को हिदायत दी कि मध्य प्रदेश में रेल सुविधाएं बढ़ाने पर अध्यय कर सुझाव दें. उन्होंने कहा कि मिलों के श्रमिकों को राहत का कार्य उज्जैन-इंदौर में हुआ है. इसी तरह ग्वालियर के मिल श्रमिक को देनदारी की राशि प्रदान करने के लिए रोडमैप बनाया जाए.
'गांवों में रात्रि विश्राम करें अफसर'
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को निर्देशित किया कि अफसर गांवों में रात्रि विश्राम करें. रात्रि विश्राम के दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर हल करें. पटवारी और ग्राम स्तर के अधिकारी-कर्मचारी जनता को आवश्यक सेवाएं देने के लिए मुख्यालय और मैदान स्तर पर सक्रिय रहें. सीएम यादव ने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास व्यवस्था बेहतर बनाएं.
'प्रतिदिन हो समस्या की सुनवाई'
जन सुनवाई को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं न हल की जाए, बल्कि रोजाना लोगों की लोगों की समस्याओं को सुन कर उनको दूर किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मध्य प्रदेश को विकास और कानून व्यवस्था में मिसाल के रूप में स्थापित करें.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)