CM Mohan Yadav Visit Jabalpur: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासनिक कसावट के लिए कमर कस ली है. उन्होंने संभाग स्तर पर योजनाओं की समीक्षा का प्लान तैयार किया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव नए साल में 3 जनवरी 2023 को अपने पहले दौरे पर जबलपुर आएंगे.वे संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे और इसके अलावा भी उनके कई अन्य कार्यक्रम हो सकते हैं. प्रशासनिक अमला संभाग के विकास कार्यों का खाका बनाने में जुट गई है. इस दौरान बीजेपी के चुनावी संकल्प पत्र के मुद्दों पर भी चर्चा होगी.


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन के पहले एसीएस विनोद कुमार शुक्रवार (29 दिसम्बर) को जबलपुर में जनप्रतिनिधियों और संभागीय अधिकारियों से चर्चा कर करेंगे.संभाग स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जबलपुर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में दोपहर 1.30 बजे होगी. इसके लिए भी तैयारियां जारी है. इस बैठक में संभाग के सभी सांसद,विधायक, महापौर के साथ सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा संभाग स्तरीय अधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है.


सीएम बनने के बाद पहली बार आगमन हुआ जबलपुर
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन पहले दिसम्बर माह के इन्हीं दिनों में होने वाला था, लेकिन व्यस्तता के चलते उनका आगमन अब 3 जनवरी को तय किया गया है. यह मुख्यमंत्री का पहला जबलपुर आगमन हो रहा है. इसलिए हर तरफ उत्साह भी रहेगा. जहां, पार्टी से जुड़े लोग इस मौके को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश करेंगे, वहीं प्रशासनिक अमला भी मुख्यमंत्री को लुभाने की कोशिश कर सकता है. यही कारण हैं कि तैयारी के लिए खुद संभागायुक्त अभय वर्मा जुटे हुए हैं. बुधवार को वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्टर नाथू राम गोंड भी मौजूद थे.


अधिकारी को मॉनिटरिंग का दायित्व भी सौंपा
इनिशियल लेवल पर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संभाग स्तर पर एक सीनियर आईएएस और सीनियर आईपीएस अधिकारी को मॉनिटरिंग का दायित्व भी सौंपा है. जबलपुर संभाग के लिए एसीएस विनोद कुमार और एडीजी चंचल शेखर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.


ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में बस चालक से दो पुलिसवालों ने लूटे 14 लाख रुपये, दो दिन बाद हुई गिरफ्तारी