MP Politics: चुनाव से पहले तीखी हुई जुबनी जंग, CM शिवराज ने कमलनाथ को बताया कुंठित बुजुर्ग व्यक्ति
MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वचन पत्र को 'ढोंग पत्र' बताया है. ये रोज एक ट्वीट कर देते हैं, 'कर्जा माफ सब को रोजगार.' इनके वचन पत्र के वादे इन्होंने पूरे नहीं किए और अब ढोंग कर रहे हैं.
MP Politics: कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouha) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर बड़ा हमला बोला है. रविवार को सीएम ने कहा, 'जो भाषा कमलनाथ बोल रहे हैं वो एक कुंठित व्यक्ति ही बोलता है. कभी वह भविष्यवक्ता हो जाते हैं. खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं. कभी पंचांग देखने लगते हैं. कल के बाद परसों आता है. देख लूंगा. आप बुजुर्ग नेता हैं. संयम का परिचय दें. गली में खड़ा कोई कार्यकरता ऐसी भाषा बोले तो ठीक लगता है.'
कांग्रेस के वचन पत्र को बताया ढोंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वचन पत्र को 'ढोंग पत्र' बताया. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का ढोंग पत्र है. ये रोज एक ट्वीट कर देते हैं, 'कर्जा माफ सब को रोजगार.' इनके वचन पत्र के वादे इन्होंने पूरे नहीं किए और अब ढोंग कर रहे हैं. सपने दिखा रहे हैं. सपनों के लिए कौन-कौन क्या-क्या लिख सकता है लिख दो. उमा भारती (Uma Bharti) से मुलाकात को लेकर कहा मुख्यमंत्री ने कहा, 'उमा जी मेरी बहन हैं और बहुत सम्मानित नेता हैं. उनसे चर्चा और परामर्श निरंतर जारी रहता है.'
Sometimes he (Kamal Nath, Cong) calls himself the future CM or starts reading the 'Panchang'. Only a frustrated person can speak in such a language. They (Cong) never fulfilled the promises they made in their manifesto and are now showing false dreams: Madhya Pradesh CM Chouhan pic.twitter.com/Fxc2vDht20
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 22, 2023