MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. ऐसे में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैंसिल कर दिया. सीएम ने बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही सीएम ने मंत्रियों से भी मैदान में उतरकर नुकसान और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हालात को जानने को कहा.
सीएम ने की बारिश की समीक्षा
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार देर रात बारिश की स्थिति की समीक्षा की है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, भोपाल में 171.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि भोपाल जिले के बेरासिया शहर में 209 मिलीमीटर बारिश हुई. चौहान ने सोमवार की रात भारी बारिश के बीच भोपाल के सिविल लाइंस क्षेत्र में आधी रात के करीब बिजली आपूर्ति बहाली के कार्य का निरीक्षण किया.
बिजली आपूर्ति बाधित
दरअसल भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हो रही है. इससे राज्य की राजधानी और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई.अधिकारियों ने कहा कि भोपाल में मंगलवार को बारिश बंद होने पर शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे से अधिक समय के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई. यहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण पेड़ गिर गए थे और यातायात जाम हो गया था.
ये भी पढ़ें-