Diwali 2021: पूरा देश आज दिवाली (Diwali) का त्योहार मना रहा है. सोशल मीडिया पर भी नेताओं ने लोगों को बधाईयां देनी शुरू कर दी है. वहीं इस खास दिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बधाई के साथ-साथ लोगों से एक खास अपील भी की है.
सीएम ने दी नागरिकों को दिवाली की बधाई
शिवराज सिंह ने नागरिकों को बधाई देते हुए अपने अकाउंट पर लिखा कि, ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद, ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ #दीपावली की आपको हार्दिक बधाई!.दीपों का ये पर्व आपके जीवन के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के मार्ग को खुशहाली, समृद्धि, आनंद और आत्मनिर्भरता के उजालों से आलोकित करे.
हम लोगों को सुरक्षा चक्र देना चाहता हैं
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोरोना पर बात करते हुए कहा कि, प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि सभी को सुरक्षा चक्र प्रदान करना भी है. लेकिन इसके लिए ये जरूरी है कि जनता भी हमारा पूरा सहयोग करें.
हमारा प्रदेश कई योजनाओं में सबसे आगे है
उन्होंने ये भी कहा था कि, मध्यप्रदेश ने पिछले डेढ़ साल में विकास के कई क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करके दिखाया है. हमारा प्रदेश कई तरह की योजनाओं में देश में सबसे आगे हैं. और दीपों के इस पर्व पर ये प्रसन्नता को बढ़ाने और हम सभी के लिए प्रेरणा का आधार भी है.
ये भी पढ़ें-