मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म दिन के अवसर पर सलकनपुर पहुंचकर पौधरोपण किया. इसके साथ ही उन्होंने देवी विजयासन की पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने का अभियान है. यह अत्यंत पुनीत कार्य है. इस पवित्र सामाजिक अभियान को सफल बनाने के लिए मैं रोज एक पेड़ लगाता हूं. आप सब इस कार्य में पूरा सहयोग करें, यही मेरे लिये सच्चा उपहार और शुभकामनायें होंगी.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण देने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है. हम सभी रोज एक पेड़ लगाएं तो निश्चित ही पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी. हर गांव तथा नगर का गौरव दिवस मनाया जाना चाहिए.
गांव तथा नगर का विकास और उसे सुंदर बनाना अकेले सरकार के बस में नहीं है, नागरिकों को भी अपने गांव एवं नगर को सुंदर बनाने के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे अपने गांव तथा नगर का गौरव दिवस मनाने के लिए तिथि निर्धारित करें और उस तिथि पर कार्यक्रम आयोजित करें.
सीएम के जन्मदिन पर लगाये गए 108 पौधे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने करंज, कदम, कचनार, नीम, सतपरनी, रुद्राक्ष और पारिजात के 108 पौधे लगाए. इसके अलावा सीएम के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में 225 व्यक्तियों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है.उन्होंने सभी नागरिकों से जन्म दिवस अथवा अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर रक्तदान तथा पौधरोपण करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें: