Indore: इंदौर के विधानसभा 3 के विधायक विधायक आकाश विजयवर्गीय की विधानसभा क्षेत्र के लगभग 13 करोड़ के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया है. दरअसल मंगलवार शाम इंदौर के विधानसभा 3 के मरीमाता चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंगज चौहान द्वारा करीब 13 करोड़ रुपये के विकास कार्य का वर्चुअली शुभारंभ किया गया.
मूंग दाल के बैग का किया गया वितरण
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक और कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राही को मध्यान भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को मूंग दाल के बैग का वितरण भी किया गया. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण के चेक वितरित किए गए. एनयूएलएम योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण वितरित कराया गया.
समय-समय पर होगी मॉनिटरिंग
कार्यक्रम के दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा मरीमाता इमली बाजार होते हुए राजवाड़ा तक बनने वाली रोड के ठेकेदार को मंच पर बुलाकर कार्यकर्ताओं से सम्मान करवाया गया. उन्हें निर्देशित किया कि समय पर उच्चतम क्वालिटी का रोड जल्द से जल्द बनाया जाए इसलिए यह सम्मान किया जा रहा है. समय-समय पर काम की मॉनिटरिंग होगी.
यह विधानसभा की मुख्य सड़कों में से एक है. इसलिए इसके निर्माण में जरा भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही कहा कि विधानसभा 3 को मध्य प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस आयोजन में विधायक विजयवर्गीय के साथ अमृतफले महाराज, बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही.
ये भी पढ़ें-