MP NEWS: चाइनीज मांझे पर रोक लगाते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में यह पर चेतावनी दी जा चुकी है कि चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे. इसके बावजूद मध्य प्रदेश के उज्जैन, देवास, इंदौर सहित कई जिलों में प्रतिबंधित मांझे को बेचा जा रहा है. चाइनीस मांझा (Chinese Manja) एक तरीके से नायलॉन की डोर होती है. इसका उपयोग पतंग उड़ाने में नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन कई लोग इसका उपयोग पतंग उड़ाने में करते हैं. इसकी वजह से पक्षियों के साथ-साथ आम लोगों को भी खतरा रहता है.
चाइनीज मांझे से पिछले साल उज्जैन (Ujjain) में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही चाइनीज मांझे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा सख्त कदम उठा रहा है.उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल (Satyendra Kumar Shukla) ने बताया कि चाइनीस मांझे की खरीदी पर कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) की ओर से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हुआ है. इसका पालन कराते हुए यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि कोई जानबूझकर चाइनीस मांझा बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया जाएगा.
चेतावनी के बाद भी उज्जैन में बिक रहा चाइनीज मांझा
इस चेतावनी के बाद भी उज्जैन में चाइनीज मांझा बिक रहा है. वहीं आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीना (Vinod Kumar) ने छापामार कार्रवाई करते हुए चार दर्जन रील जब्त की है. इसी तरह देवास में भी छापामार कार्रवाई करते हुए तहसीलदार और कोतवाली पुलिस की टीम ने चाइनीज मांझा जब्त किया है. देवास के कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि चाइनीस मांझे के साथ एक युवक को भी पकड़ा गया है.
पतंग के थोक व्यापारियों पर नजर
वहीं देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता और एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने पतंग और मांझे के थोक व्यापारियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि मकर संक्रांति के बाद भी इन व्यापारियों पर नजर रखी जाएगी, ताकि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का उपयोग रोका जा सके. प्रतिबंध का आदेश अधिकारियों की ओर से 20 दिसंबर तक का लागू किया गया है.