MP Civic Body Election: मध्यप्रदेश में महापौर के चुनाव (Mayor Election) कैसे होंगे, इस पर संशय भले ही खत्म हो गया है लेकिन राजनीति (Politics) अभी भी जारी है. जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी खुद नहीं समझ पा रही कि उसे आखिरकार करना क्या है? कभी अप्रत्यक्ष तो कभी प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के लिए बीजेपी सरकार जद्दोजहद करती नजर आ रही है. कांग्रेस मांग करती है कि चुनाव जैसे भी हो, संवैधानिक दायरे में हो.


किस तरीके से महापौर का किया जाए चुनाव? 


उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी गणित को बिठाने में लगी हुई है कि कैसे नगरीय निकाय चुनाव (Civic Body election) में जीत हासिल की जाए और किस तरीके से सरकारी तंत्र का चुनाव में इस्तेमाल किया जाए. इसलिए महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष इसको लेकर बीजेपी के अंदर भी बहस छिड़ी हुई है.


Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, केनकली नाम की हथिनी ने दिया नर बच्चे को जन्म, हाथियों की संख्या हुई 16


कांग्रेस ने बीजेपी को दिलाया संविधान की याद 


कांग्रेस विधायक तरुण भनोत (Congress MLA Tarun Bhanot) ने कहा कि बीजेपी के पास फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए इस तरह के मुद्दे जनता के सामने लेकर आ रही है. भनोत ने बीजेपी को सलाह दी है कि चुनाव किसी भी तरीके से हो लेकिन संविधान के मुताबिक ही बीजेपी कराए. कांग्रेस हर तरह की प्रणाली से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश में अब प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, दोनों प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे.


Betul News: शादी के मंडप में ट्रैक्टर चलाकर पहुंची दुल्हन, सोशल मीडिया पर Video Viral