Indore Latest News: मध्य प्रदेश के इंदौर के एक स्कूल में दो बच्चों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को राउंडर से मार मार कर घायल कर दिया.जिस बच्चे को घायल किया गया उसके शरीर पर 106 बार राउंडर से हमला किया गया. घायल बच्चे ने घर पहुंचकर अपने परिजनों से मामले की शिकायत की. बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही मामले में सामने आई है. स्कूल प्रबन्धन ने परिजनों की शिकायत भी सुनने से इनकार कर दिया.


मामले में पीड़ित छात्र के परिजनों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाया है. इधर शिकायत के बाद छात्र के दोस्तों ने घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों को दी. इधर पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.


जानें क्या है पूरा मामला


दरअसल चौथी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र आराध्य जब अपने स्कूल से लौटा तो किसी से बातचीत नही कर रहा था. घर में चुपचाप आकर बैठ गया. ऐसे में मातापिता ने उसे चुपचाप देखा तो कारण पूछा लेकिन वह चुप रहा. वहीं जब रात को खाना खाने के लिए उसे बुलाया तो वह पेट पकड़कर जोर जोर से रोने लगा. आराध्य के पिता उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां पता चला कि उसे कई जगह बुरी तरह मारा गया है. पिता उसे तुरंत घर लेकर आए जहां उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. वहीं जब बच्चे ने कपड़े उतारे तो उसके शरीर पर 106 घाव नजर आए. इधर मामले में परिजनों ने बच्चे के स्कूल गरिमा विद्या विहार में मामले की जानकारी लेना चाही लेकिन स्कूल प्रबन्धन ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.


पुलिस तक की शिकायत


इस मामले में जब स्कूल प्रबन्धन ने कोई जानकारी नहीं दी तो पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. एरोड्रम थाने पर पहुंचकर पिता ने शिकायत की कि उनके बच्चे के साथ स्कूल में मारपीट की गई. इधर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाया है. वहीं जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है. 


ये भी पढ़ें: MP Crime News: पति को बंधक बनाकर फर्जी जीआरपी अधिकारियों ने किया गैंगरेप, ट्रेन के इंतजार में बैठी थी महिला


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply