Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने 10 की जगह एक तारीख को डाली 'लाडली बहनों' के खाते में राशि, जानें क्या है वजह?
Ujjan News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कालिदास अकादमी आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी.
Ladli Behna Yojana News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की राशि डाल दी है. यह राशि उन्होंने उज्जैन में विक्रमोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान खातों में ट्रांसफर की. इस बार 10 तारीख की जगह एक तारीख को ही लाडली बहनों के खाते में राशि पहुंच गई है. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं.
दरअसल, एक मार्च से उज्जैन में विक्रमोत्सव, उज्जैनी व्यापार मेला और रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का शुभारंभ हो गया है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. उन्होंने कालिदास अकादमी आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी.
मुख्यमंत्री ने त्यौहारों को बताया कारण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक मार्च को ही खाते में राशि ट्रांसफर करने के मामले में बयान देते हुए कहा कि आगामी दिनों में महाशिवरात्रि पर्व, होली उत्सव आदि मनाया जा रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लाडली बहनों के खाते में 10 के स्थान पर एक मार्च को ही राशि डाल दी गई है. चर्चा में यह भी कहा जा रहा है कि आचार संहिता के पहले राशि को स्थानांतरित किया गया है. हालांकि इस योजना का आचार संहिता का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा, फिर भी राशि को पहले ही डाल दिया गया है.
सवा करोड़ महिलाओं को मिल रहा लाभ
बता दें कि मध्य प्रदेश में सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है. लाडली बहन योजना विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के लिए वरदान साबित हुई है. ऐसा माना जा रहा है की लाडली बहन योजना का असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना को सतत रूप से चलने का एलान भी नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहले ही कर दिया है.
ये भी पढ़ें