MP NEWS: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सावन के महीने में धार्मिक स्थलों पर चल रही व्यवस्थाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने सभी तरह की तैयारियों को बेहतर करने के निर्देश भी दिए. खासतौर पर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग और शिव मंदिरों की व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से पूरी जानकारी हासिल की और उसमें सुधार करने को कहा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादौं मास 22 जुलाई से 2 सितम्बर तक मनाया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.
उन्होंने अधिकारियों से पूछा गया कि दर्शन और सवारी व्यवस्था कैसी चल रही है? उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दर्शन और सवारी व्यवस्था को लेकर जानकारी दी.
सवारी से जाता है समरसता का संदेश
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सवारी से अच्छे भाव और समरसता का बेहतर संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों से आने वाले नृत्य और सांस्कृतिक दलों के ठहराने की व्यवस्थाओं में कमी न रहे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में सभी सवारियों की बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं.
उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इसके अलावा, मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन और सवारी व्यवस्था को और बेहतर करने को कहा.
विश्व रिकार्ड बनाने का आह्वान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की सवारी में बैंड, डमरू दल शामिल होकर विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए. उज्जैन में जिस प्रकार से भव्य रूप में भगवान महाकाल की सवारी निकलती है, वह निश्चित ही विश्व भर के शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहती है.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब उज्जैन में स्थानीय जिला प्रशासन भगवान महाकाल की सवारी को और भी भव्य रूप देने में जुट गया है.