(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम डॉ. मोहन यादव ने की पीएमश्री हवाई सेवा की शुरुआत, एयर टैक्सी का किराया वंदे भारत के बराबर?
PM Shri Tourism Air Service: सीएम डॉ.मोहन यादव ने पीएमश्री हवाई सेवा का शुभारंभ भोपाल स्थित एयरपोर्ट पर किया. इस सेवा के तहत मध्यप्रदेश के आठ शहर जुड़ेंगे.
PM Shri Tourism Air Service: मध्यप्रदेश में आज से पीएम श्री वायुसेवा का शुभारंभ हो गया है.सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित एयरपोर्ट पर फ्लैग ऑफ किया. इस सेवा के तहत प्रदेश के आठ शहर जूड़े हैं, जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली शामिल हैं.
इन शहरों में 2 एयरक्राफ्ट्स
शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी सहित प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड के शिवशेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैया राजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी भी मौजूद रहे प्रमुख नेताओं और पर्यटन संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में, सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया. इस फ्लाइट का मार्ग भोपाल से जबलपुर और वहां से सिंगरौली तक है.
बता दें की पीएम श्री हवाई सेवा में किराए में डिस्काउंट दिया गया है. दावा किया जा रहा है एयर टैक्सी का किराया वंदे भारत ट्रेन के किराए के लगभग ही रहेगा. बताया जा रहा है वंदे भारत ट्रेन में भोपाल से इंदौर तक के सफर में एग्जीक्यूटिव कार (ईसी) का किराया 1600 रुपए है, जबकि एयर टैक्सी के 2062 रुपए 50 पैसे किराया होगा.
टेक ऑफ-लैडिंग समय सारणी
पीएम श्री हवाई सेवा में सोमवार को चार शहर के लिए सेवा रहेगी, जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर और रीवा शामिल हैं. सोमवार को एयरक्राफ्ट की टेक ऑफ और लैंडिंग की जो समय सारणी है.
उसके अनुसार भोपाल से इंदौर टेक ऑफ सुबह 6.15, लैडिंग सुबह 7.10, इसी तरह इंदौर से जबलपुर सुबह 7.45-9.55, जबलपुर से रीवा 10.30-11.40, रीवा से जबलपुर दोपहर 12 बजे, लैडिंग 11.10, जबलपुर से भोपाल 02-3.30, भोपाल से इंदौर 4-4.55, भोपाल से जबलपुर 6.15-9.55, भोपाल से रीवा सुबह 6.15 (दो स्टॉप) दोपहर 1.10, रीवा से भोपाल दोपहर 12-3.30, रीवा से इंदौर दोपहर 12-4.55, जबलपुर से इंदौर टेकऑफ दोपहर 02, जबकि लैंडिंग 4.55 पर रहेगी
कब कहां की फ्लाइट
- रीवा के लिए सप्ताह में 2 दिन सोमवार-गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल की फ्लाइट रहेगी.
- ग्वालियर के लिए सप्ताह में 2 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल-उज्जैन और शनिवार को भोपाल की फ्लाइट.
- उज्जैन शहर के लिए सप्ताह में 3 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जाएगा.
- खजुराहो को सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में अमेरिकी महिला से ठगी का ऐसे खुला राज