मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को फिर होगी होगी जनसुनवाई, इस कारण से बंद थी योजना
MP CM Helpline Update: एपमी सरकार ने लोगों की समस्या के निदान के लिए हर मंगलवार जनसुनवाई शुरू की थी. आचार संहिता लगने से पहले इसे बंद कर दिया गया था हालांकि अब इसे फिर से शुरू किया किया जा रहा है.
MP CM Helpline Complaints: मध्य प्रदेश में राज्य सरकार के जरिये आचार संहिता के कारण बंद कर दी गई जनसुनवाई को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. मंगलवार (11 जून) से सभी विभागों में एक बार फिर जनसुनवाई शुरू हो जाएगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों का निराकरण शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्या का निदान करने के लिए हर मंगलवार सभी शासकीय विभागों में जनसुनवाई शुरू की थी. इसमें लोगों की समस्या को जल्द से जल्द करने की कोशिश का जाती है.
इस जनसुनवाई के जरिए लोग अपनी शिकायत अलग- अलग प्लेटफार्म पर उठाते हैं, जिसका सरकार की ओर से नियम अनुसार निदान किए जाने का दावा भी किया जाता रहा है. लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागों में जनसुनवाई को बंद कर दिया गया था.
उज्जैन- देवास में जनसुनवाई के आदेश जारी
11 जून से मध्य प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में एक बार फिर जनसुनवाई को शुरू किया जा रहा है. सभी जिलों के जिलाधीश की ओर से जनसुनवाई को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि 11 जून से पहले की तरह जनसुनवाई को शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक सरकार की मनसा के अनुरूप सभी भागों में जनसुनवाई शुरू की जा रही है. इसके अलावा पूर्व में की गई शिकायतों और समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण हो रहा है.
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण शुरू
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी लोगों की समस्या और शिकायत का निराकरण किया जाता है. आचार संहिता के कारण सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर भी असर पड़ा था. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: 'अटल बिहारी ने गठबंधन सरकार सफलतापूर्वक चलाई थी, अब PM मोदी...' कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा